बार्सिलोना। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना के उपाध्यक्ष जोर्डी मेस्ट्री ने कहा है कि स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी ने अभी तक क्लब के साथ करार को आगे बढ़ाने सम्बंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। क्लब चाहता है कि मेसी उसके साथ 2021 तक बने रहें लेकिन मेसी ने इस सम्बंध में आगे की पहल नहीं की है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक मेस्ट्री ने स्पेनिश सुपर कप में रियल मेड्रिड के हाथों मिली हार के बाद गुरुवार को यह बात कही। ब्राजीलियाई मिडफील्डर पॉलिन्हो को औपचारिक तौर पर अपनी टीम में शामिल करते हुए मेस्ट्री ने कहा कि मेसी के साथ हालांकि करार को आगे बढ़ाने के सम्बंध में औपचारिक बातचीत हो चुकी है और दोनो पक्षों को बस करार पर हस्ताक्षर का इंतजार है।

LEAVE A REPLY