नई दिल्ली। दुनिया में कैसी-कैसी घटना होती है कल्पना भी नहीं की जा सकती है। और कई घटनाएं तो ऐसी घट जाती है कि कानों पर विश्वास ही नहीं होता। चीन में एक व्यक्ति के कान में खुजली चल रही थी तथा कान में दर्द से परेशानी के चलते हॉस्पिटल पहुंचा। उसने डॉक्टरों को बताया कि उसके कान में कुछ रेंग रहा है। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसके कान में जिंदा छिपकली घुस गई है। डॉक्टरों ने फौरन इंजेक्शन देकर उस छिपकली को बेहोश कर दिया ताकि वह उस आदमी के दिमाग तक न पहुंच पाए।

इसके फौरन बाद डॉक्टरों ने छिपकली को उस शख्स के कान से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार जिस छिपकली को बाहर निकाला गया उसकी पूंछ नहीं थी। डॉक्टरों ने एक बार फिर इस आदमी के कान की जांच की लेकिन पूंछ नहीं मिली। उन्होंने संभावना जताई कि शायद कान में घुसने से पहले ही छिपकली अपना पूंछ गंवा चुकी होगी। यह घटना चीन के ग्वांझू में घटी। हालांकि, शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है। डॉक्टरों ने उसे दो दिन आराम करने की सलाह देकर डिस्चार्ज कर दिया। छिपकली कान से निकालने के बाद व्यक्ति की हालत ठीक थी तथा उसे कोई ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन ताज्जूब इस बात का है कि उसके कान में छिपकली घुस घई और उसे पता ही नहीं चला।

LEAVE A REPLY