कौन था वह जिससे बात करने के बाद महिला ने मॉल से छलांग लगा की आत्महत्या
जयपुर। भोपाल के डीबी माल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला ने मॉल के ऊपरी फ्लोर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। डीबी मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में साफ दिख रहा है कि एक महिला रैलिंग के पास खडी किसी से फोन पर बात कर रही है। और उसके पीछे काउंटर पर एक महिला बैठी है। तथा उसी काउंटर के पास एक व्यक्ति उस महिला से बात कर रहा है। फोन पर जो महिला बात कर रही है।
उसके पास से एक युवती गुजरते हुए दख रही है। उसके बाद दो युवक आते हैं। इसके बाद महिला फोन पर अपनी बातचीत बंद कर अपना मोबाइल अपने पर्स में रखती है। फिर रैलिंग पर चढ़ कर नीचे छलांग लगा देती है। जैसे ही महिला नीचे छलांग लगाती है। काउंटर पर बैठी यूवती भागकर रैलिंग के पास आती है। और नीचे देखती है। नीचे देखने पर पता चलता है कि महिला ने आत्महत्या के लिए ही नीचे छलांग लगाई है। आखिर वह महिला फोन पर किस से बात कर रही थी और क्या बात कर रही थी। जिसके बाद उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY