जयपुर। सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल तलाक पर सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद से देश की करोड़ों मुस्लिम महिलाएं खुश है। उन्हें खुशी है कि अब शौहर उन्हें छोटी-छोटी बात पर तलाक नहीं दे सकेंगे और ना ही वे और उनके बच्चे बेसहारा भटक सकेंगे। मुस्लिम समाज में ट्रिपल तलाक के ऐसे ऐसे मामले सामने आए कि जिसने भी सुना वो ना केवल हैरान हो गया, बल्कि यह सोचने को मजबूर हो गया कि क्या आज के युग में भी महिलाओं को इस तरह से तीन बार तलाक बोलकर जिन्दगी से बाहर किया जा सकता है।
वो भी बिना किसी गुजारे भत्ते के। भारत में ऐसे अजीबो-गरीब ढंग से दिए गए तलाक के मामले जब मीडिया की सुर्खियां बनीं तो मुस्लिम समाज में व्याप्त इस बुराई की तरफ लोगों का ध्यान गया। मुस्लिम महिलाएं भी इसके विरोध में उतरी तो सरकार को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि ट्रिपल तलाक के खिलाफ कुछ करना चाहिए। जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो सरकार ने इस बुराई को मिटाने के लिए पैरवी की और कानून बनाने की बात कही। जिस पर कोर्ट ने तमाम तरह के तथ्यों, कानून और शरीअत को देखते हुए फैसला सुनाते हुए ट्रिपल तलाक पर रोक लगा दी।
– नींद, स्पीड-पोस्ट और वाट्स अप से दे दिया तलाक…
देश में तलाक के बड़े अजीबो-गरीब मामले सामने आए। किसी ने नींद में ही अपनी पत्नी को तलाक कह दिया तो किसी को सब्जी पसंद नहीं आने पर पत्नी को तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। हैदराबाद में एक शौहर ने अपनी पत्नी को तलाक देने की सूचना विज्ञापन के जरिये दी। अखबार में विज्ञापन छपवाकर उसे तलाक देने की सूचना छपवाई। यूपी के अमरोहा में लड़की पैदा होने पर एक नेशलन प्लेयर शुमायला को उसके पति ने तलाक दे दिया। जिस पर खासा बवाल हुआ। बुलंदशहर में एक शौहर ने शादी के कुछ घंटों के बाद ही अपनी बेगम को इसलिए तलाक कह डाला कि ससुराल वालों ने उसे मोटर साइकिल नहीं दी थी। तलाक कहकर शादी खत्म कर दी। नसीराबाद में सोते समय पत्नी शबाना निशा को तलाक कह दिया। बागपत में बच्चों में विवाद होने पर पति ने गुस्से में आकर पत्नी को तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। यूपी के सीतापुर में एक जने ने सोलह साल की शादी इस वजह से तोड़ दी कि ससुराल वालों ने भैंस नहीं दी। यहीं नहीं पढ़े लिखे युवक भी ऐसे मामलों में पीछे नहीं है। अमरीका में रह रहे एक इंजीनियर ने वाट्सअप पर पत्नी को मैसेज भेजकर तलाक दे दिया। उसने तीन बार तलाक लिखा और रिश्ते खत्म कर लिए। जयपुर की आफरीन को उसके वकील पति ने स्पीड पोस्ट के जरिए तलाकनामा भेजकर निकाह खत्म कर दिया। आफरीन ने सुप्रीम कोर्ट में इस तलाक को चुनौती दी और केस जीती।