नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल तलाक पर ऐतिहासिक फैसले के बाद देश भर में इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार और पीएम नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जबरदस्त माहौल रहा। लोगों ने कोर्ट के फैसले की प्रशंसा की, साथ ही ट्रिपल तलाक को खत्म कराने के लिए केन्द्र सरकार व पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट शेयर हुई। भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया तो बहुत से लोगों ने यह बात लिखने से नहीं चूके कि अभी तो ट्रिपल तलाक पर रोक लगाई है। अब भगवान राम के राम मंदिर की बारी है। जल्द ही भव्य राम मंदिर बनेगा।
ट्रिपल तलाक का मामला कब राष्ट्रवाद और रामवाद में तब्दील हो गया, पता ही नहीं चला। राष्ट्रवाद से ओतप्रोत लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस फैसले के साथ ही कांग्रेस पर भी खूब फब्तियां कसी। यहां तक कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी के समय भी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार दे दिया था, लेकिन तब संसद ने कानून बनाकर इसे रद्द कर दिया और ट्रिपल तलाक को बरकरार रखा। तब राजीव गांधी ने हिम्मत दिखाई होती तो कई दशक पहले ही मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति मिल चुकी होती। मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक खत्म करवाकर मुस्लिम महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने पीएम मोदी की तुलना समाज सुधारक राजा राम मोहन राय से कर दी। बग्गा ने ट्वीट किया कि जब भी मुस्लिम समाज में ट्रिपल तलाक की बात आएगी तब महिलाएं पीएम मोदी का नाम राजा राम मोहन राय की तरह लेंगी। एक ने लिखा कि वोट बैंक की चिंता किए बिना 56 इंच सीने की सरकार ने दिखा ही दिया कारनामा।