नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनीतिज्ञ श्री रिशांग कीशिंग के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “रिशांग कीशिंग के निधन ने उत्तर-पूर्व की राजनीति में एक बड़ी रिक्तता पैदा की है। इस क्षेत्र के लिए उन्होंने बड़ी कर्मठता से सेवा की। इस दु:खद समय में श्री रिशांग कीशिंग के परिवार और उनके शुभचिंतकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।”