Dera military siege on the headquarters
Dera military siege on the headquarters

चण्डीगढ़। साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी सच्चा सौदा डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम इसां को दोषी करार देने के बाद पंचकूला समेत हरियाणा, पंजाब व दूसरे राज्यों में फैली हिंसा के बाद सरकार सख्त हो गई है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार और हिंसा में 32 लोगों की मौत के तांडव के बाद सरकार ने सभी डेरा आश्रमों पर सख्ती बरतना शुरु कर दिया। आश्रमों में बाबा समर्थकों के जमा होने के चलते पुलिस और सेना को आश्रम खाली करवाने को कहा है। सेना और पैरा मिलिट्री जवानों ने सच्चा सौदा डेरा के सिरसा स्थित मुख्यालय को घेर लिया है। यहां के सभी मार्गों को सील कर दिया है और सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।

सिरसा मुख्यालय में हजारों समर्थक बताए जाते हैं। वहां हथियार जमा होने और उपद्रवियों के मौजूद होने का अंदेशा है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, हरियाणा के 26 डेरा आश्रमों को सील कर दिया है। आश्रमों को खाली करवाया जा रहा है। तलाशी ली जा रही है। भारतीय सेना और पैरा मिलिट्री के आने से शनिवार को पंचकूला, सिरसा, मिनसां व दूसरे शहरों में शुक्रवार के मुकाबले शांति रही। हालांकि अभी भी तनाव है। कल के मुकाबले आज पुलिस और प्रशासन मुस्तैद दिखा और सख्ती भी दिखाई, जिसके चलते उपद्रवी सड़क पर नहीं दिखे और ना ही उपद्रव रहा। वहीं पंजाब, राजस्थान, यूपी, दिल्ली आदि राज्यों में भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है। उधर, सेना के आला अफसर और मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने कहा है कि सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय की सेना ने घेराबंदी की है। सेना अभी आश्रम के अंदर नहीं गई है। आश्रम के बाहर मौजूद है और कानून व्यवस्था संभाले हुए है।

LEAVE A REPLY