नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन की टूट के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को पटना के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ देश बचाओ महारैली के जरिए अपनी ताकत दिखाएंगे। इस रैली में हालांकि देश के सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है। फिर भी कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती ने दूरी ही बना रखी है।

हालांकि लालू की इस रैली में कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद जरुर नजर आए। रैली से पहले लालू प्रसाद ने हुंकार भरते हुए अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि यह रैली पिछली सभी रैलियों के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। रैली में समर्थकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से भी बड़ी तादाद में लोग रैली में पहुंच रहे हैं। सभा स्थल की ओर से जाने वाले सभी मार्गों पर राजद समर्थकों का जबरदस्त सैलाब देखने को मिल रहा है।

रैली में शािमल होने के लिए पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, जदयू के शरद यादव, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद रैली के लिए पटना पहुंच रहे हैं। इधर विपक्षी दलों की इस महारैली पर निशाना साधते हुए जदयू की ओर से बयान आया कि बिहार बाढ़ से जूझ रहा है और यहां रैली के नाम पर करोड़ों रुपए फूंके जा रहे हैं। अगर राजद उनको खाने पीने और रहने की सुविधा कर देती तो जनता उनको याद करती।

LEAVE A REPLY