जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एक दिन की यात्रा पर उदयपुर में आएंगे। उदयपुर के खेल मैदान में आयोजित समारोह और जनसभा में पीएम मोदी दोपहर एक बजे प्रदेश में सड़क परियोजनाओं की पन्द्रह हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग के आधा दर्जन प्रोजेक्ट का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मोदी जयपुर की रिंग रोड परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।
कई सालों से बहुप्रतीक्षित रिंग रोड के शिलान्यास होने पर इसके जल्द पूरी होने की संभावा है। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, सीएम वसुंधरा राजे, गवर्नर कल्याण सिंह समेत प्रदेश के तमाम केबिनेट मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे। उधर, सभा और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर पहुंच गई और तैयारियों का जायजा लिया।