मुम्बई। महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान एक पांच मंजिला पुरानी इमारत भरभराकर गिर पड़ी। अचानक हुए इस हादसे के चलते इमारत में रह रहे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते उसमें रहने वाले लोग मलबे में दब गए। मलबे में दबने और गिरने से १३ जनों की मौत हो गई और तीन दर्जन से अधिक गंभीर घायल है। घायलों का इलाज चल रहा है। बचाव दल के कर्मचारी राहत कार्यों में लगे हैं। मलबे में ओर भी लोगों के दबे होने का अंदेशा है।
हादसा मुम्बई के भिण्डी बाजार में हुआ, जहां एक पांच मंजिला इमारत गिर गई। यह इमारत सवा सौ साल पुरानी बताई जाती है। भीडवाले बाजार में स्थित इमारत में १३ परिवार रहते हैं। बताया जाता है कि कुछ दिनों से इस इमारत में कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा था। संभवतया: इसी से यह इमारत गिरी और लोग दब गए। बीएमसी ने इस इमारत को तोड़ने के लिए नोटिस दे रखे थे। मुम्बई में करीब सात सौ ऐसी इमारतें हैं, जो सौ साल से पुरानी है और काफी पुरानी होने के कारण क्षतिग्रस्त है।