betee bachao betee padhao, naara achchha diya, lekin jab ekshan lene ka taim aaya tab kuchh nahin kiya: raahul

अहमदाबाद। राहुल गांधी ने एक बार केन्द्री की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य गुजरात में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया तथा केन्द्र की नीतियों की जमकर आलोचना की। इससे पहले भी वे कई मौकों पर देश के अलग-अलग राज्यों में नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर कई बार आडे हाथों ले चुके हैं। और उनका यह सिलसिला गुजरात में भी जारी रहा। यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकतार्ओं के सामने भाषण दिया। राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि जीएसटी की मार सबसे ज्यादा छोटे व्यापारियों पर पड़ी है।

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर भाषण दे रहे राहुल ने कहा कि गुजरात की रीड़ की हड्डी छोटे व्यापारियों को चोंट मारी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ड्रामा किया, क्योंकि रात 12 बजे जीएसटी लागू कर दिया, अगर आप सही होते तो पहले इसका ट्रायल पीयरिड जरूर होता। वहीं राहुल ने नोटबंदी पर भी सरकार की किरकिरी की और कहा कि नोटबंदी की वजह से विकास दर गिरी है।

LEAVE A REPLY