नई दिल्ली। बैंकों में नोट बदलवाने वालों के दाएं हाथ की उंगली पर अब वोट वाली स्याही का निशान लगेगा। यह कदम बार-बार नोट बदलवाने वालों की भीड़ रोकने के लिए उठाया गया है। कई शहरों में यह व्यवस्था शुरू हो गई। वहीं जन-धन खातों का दुरुपयोग रोकने के लिए इनमें 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा करवाने पर रोक लगा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय और आरबीआई के साथ नोटबंदी की दूसरी समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिए। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि कुछ लोग जन-धन खातों में काला धन जमा कर रहे थे। नया नोट थोड़ा रंग छोड़ेगा। नोट रंग नहीं छोड़ रहा है। तो यह जाली है। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं और ट्रस्टों से अपने यहां रखी छोटी करेंसी बैंकों में जमा करवाने की अपील की। साथ ही बताया कि बैंकों में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था कराई जा रही है। ग्रीन चैनल फॉर्म भरकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये माइक्रो एटीएम के जरिए कैश ले सकते हैं। इसी बीच जरूरी वस्तुओं की सप्लाई पर नजर रखने के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक हाई-पावर्ड कमेटी गठित की गई है।

LEAVE A REPLY