bjp rajasthan
bjp rajasthan

-भाजपा विस्तारक बैठक में फूटा विस्तारक का दर्द
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की दीर्घकालीन विस्तारकों की बैठक यहां भाजपा मुख्यालय में हुई। बैठक विस्तारकों से पार्टी बूथों के गठन समेत दूसरे कार्यक्रमों की चर्चा के लिए बुलाई थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे। परनामी और चन्द्रशेखर ने विस्तारकों की जिम्मेदारी के बारे में बताते हुए कहा कि अगले साल चुनाव है। ऐसे में विस्तारकों को अभी से काम शुरु कर देना चाहिए। सबसे पहले बूथ को मजबूत करें।

अगर बूथ मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी। विस्तारकों ने अपने विचार रखे कि उन्हें दिया गया दायित्व कैसे पूरा कर रहे हैं। हालांकि कुछ विस्तारक अपना दर्द बयान करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि आपने विस्तारक तो बना दिया, लेकिन हमारी कोई सुनता नहीं है। ऐसे में हम कैसे कार्यकर्ताओं व जनता के बीच जाएं और उनके काम करवाएं। हमारी ना तो विधायक, ना ही मंत्री और अफसर सुनते हैं। सरकार होने के कारण जनता व कार्यकर्ता काम के लिए आती है। जब कोई सुनेगा ही नहीं तो कैसे काम होंगे और कैसे पार्टी आगे बढ़ेगी। जब इस तरह की बातें और दर्द सामने आने लगे तो परनामी और चन्द्रशेखर ने उन्हें ऐेसी बातें मंच से नहीं कहने की हिदायत दी। उन्हें व्यक्तिगत रुप से समस्या बताने को कहा।

LEAVE A REPLY