नई दिल्ली। वाह! क्या बात है लिजिए आ गई आपकी मनपसन्द कार जो एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 400 किमी चलेगी। और पेट्रोल-डीजल का कोई पंगा नहीं। जी हां निसान कंपनी ने ऐसी कार बाजार में उतारी है जो एक बार चार्ज करने पर कम से कम 380 किमी चलेगी। निसान ने कहा है कि लीफ के नए वर्जन की कीमत 22,220 पौंड (18.60 लाख रुपये) से शुरू होगी। निसान ने अपनी बेस्ट सेलिंग लीफ इलेक्ट्रिक व्हीकल का लॉन्ग रेंज वर्जन लॉन्च किया है। नई लीफ एक बार चार्ज करने पर करीब 235 माइल्स (380 किलोमीटर) चलेगी। कंपनी का कहना है कि यह अपने पिछले वर्जन के मुकाबले करीब 40 माइल्स ज्यादा चलेगी।
नए वर्जन में जो अपडेट्स किए गए हैं, उनमें आॅटोनमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी में एडवांसेज और कहीं ज्यादा मॉडर्न डिजाइन शामिल हैं। लीफ, दुनिया की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है और यह तेजी से बढ़ते ग्रीन कार मार्केट में तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है। निसान ने कहा है कि लीफ के नए वर्जन की कीमत 22,220 पौंड (18.60 लाख रुपये) से शुरू होगी। जापानी कार कंपनी ने कहा है कि अगले साल वह हायर प्राइस मॉडल और ज्यादा पावर की रेंज आॅफर करेगी। नई लीफ की बिक्री अक्टूबर से जापान में शुरू हो जाएगी और अगले साल की शुरूआत में यह दुनिया के बाकी देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस कार में 40 किलोवॉट आॅवर बैटरी लगी हुई है। नए वर्जन में पार्किंग असिस्टेंस और सिंगल पेडल ड्राइविंग भी शामिल है। सिंगल चार्जिंग के बाद चलने के मामले में टेस्ला मॉडल3 करीब 220 माइल्स (355 किलोमीटर) चलती है। इसकी कीमत 22.45 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, जनरल मोटर्स की चेवी बोल्ट एक बार चार्ज करने पर 238 माइल्स (383 किलोमीटर) चलती है। इसकी कीमत करीब 24.40 लाख रुपये है।