जयपुर। तीन दिवसीय प्रवास पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने यहां गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में मंत्रिपरिषद और कोर कमेटी राजस्थान के सदस्यों की मीटिंग ली। मीटिंग में सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी समेत तमाम केबिनेट मंत्री शामिल हुए। पहले मंत्रिमण्डल की बैठक हुई। उसके बाद कोर कमेटी सदस्यों की मीटिंग हुई। रामलाल ने मंत्रियों से सरकार के कामकाज का तो कोर कमेटी सदस्यों से पार्टी कार्यक्रमों, नीतियों का फीडबैक लिया। रामलाल ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों, जनता के मुद्दों और उनके समाधान के बारे में मंत्रियों से पूछा। साथ ही मंत्रियों से उनके विभाग की उपलब्धियां और उससे जनता में मैसेज की जानकारी ली।
मंत्रियों की जनसुनवाई और सीएम आवास पर होने वाली सुनवाई में कार्यकर्ता व जनता को राहत मिलने के बारे में जाना। रामलाल ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रियों को जनता व कार्यकर्ताओं की सुध लेने और अधिक मेहनत से कार्य में जुटने का आह्वान किया। इस दौरान रामलाल ने उन मंत्रियों को अपना बर्ताव और व्यवहार सुधारने कोकहा है, जिनके बारे में बुधवार को विधायकों व पदाधिकारियों की बैठक में शिकायतें मिली। जब कार्यकर्ता ही संतुष्ठ नहीं होगा तो कोई भी पार्टी कैसे मजबूत हो पाएगी और कैसे चुनाव में उतर पाएगी। करीब दो घंटे तक मीटिंग हुई, जिसमें मंत्रिमण्डल और कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए। बैठक में संगठन महामंत्री राजस्थान चन्द्रशेखर, प्रभारी वी.सतीश, भूपेन्द्र यादव आदि भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY