Trevolta
लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेता जॉन ट्रैवोल्टा का कहना है कि वह एलिजाबेथ टेलर, मर्लिन मुनरो और कैथरीन हेपबर्न के मुरीद रहे हैं क्योंकि ये अभिनेत्रियां बेहद आकर्षक थीं। ट्रैवोल्टा ने उन महिला अभिनेत्रियों के नाम बताए जिन्हें बड़े होने के दौरान वह पसंद करते थे। अभिनेता ने एक बयान में कहा, मुझे एलिजाबेथ टेलर बहुत पसंद थीं। मुझे मर्लिन मुनरो और केट हेपबर्न भी पसंद थीं। जब मैं किशोर था तो उस समय मुझे निर्देशक फेदेरिको फेलिनी की फिल्म ‘ला स्टारडा’ की अभिनेत्री जियूलिट्टा मैसिना बहुत पसंद आईं..उन्होंने मेरा दिल तोड़ दिया..मुझे उनकी कातिलाना अदा बेहद पसंद थी। उन्होंने आगे कहा, मुझे सोफिया लॉरेन भी बेहद पसंद थीं। वह और एलिजाबेथ टेलर बेहद आकर्षक थीं और साथ ही वे प्रतिभावान भी थीं, जिससे वे महान अभिनेत्रियां बन सकीं। अगर आप एलिजाबेथ टेलर की फिल्म ‘कैट आॅन ए हॉट टिन रूफ’ और ‘हूज अफ्रेड आॅफ वर्जीनिया वूल्फ?’ जैसी फिल्में देखें तो इनमें वह बेहतरीन लगी हैं। वह बेहतरीन अभिनेत्री और सेक्स सिंबल रही हैं। अभिनेता फिलहाल छोटे पर्दे पर ‘अमेरिकन क्राइम स्टोरी’ में नजर आ रहे हैं, जिसका प्रासरण भारत में स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर होता है।

LEAVE A REPLY