जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में स्कूलों में सप्लाई होने वाले पोषाहार से एक आवासीय स्कूल के बच्चे बीमार हो गए। वहीं दूसरे स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वाले छात्र का नाम लोकेश बैरवा है। उसके पिता मदन लाल बैरवा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके बच्चे को पोषाहार में चावल का खाना मिला था। चावल खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी आज शनिवार सुबह मौत हो गई। इसी तरह माण्डलगढ में वेद संस्थान आवासीय विद्यालय के छात्र भी पोषाहार खाने से बीमार हो गए। सभी बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराना पड़ा। बच्चों की तबीयत ठीक बताई जाती है। उधर, जिला कलक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।