Sunny Deol-super star
Sunny Deol-super star

मुंबई.बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल का कहना है कि वह फिल्मों के मामले में चूजी नहीं हुये हैं बल्कि उन्हें काम करने का ऑफर नहीं मिलता है। सनी देओल की फिल्म श्पोस्टर ब्वॉयज़ रिलीज हो गयी है। सनी से जब पूछा गया कि उन्होंने फिल्में करना क्यों कम कर दिया है, तो इस बारे में बताते हुए सनी देओल का गला रुंध गया और उनकी आखों में आंसू आ गए। सनी देओल ने बताया कि एक अच्छा अभिनेता होने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला। सनी देओल ने कहा कि मैं फिल्मों से कभी भी दूर नहीं हुआ और मैंने खुद को चूजी भी नहीं किया है लेकिन मुझे लगता है फिल्में देने वाले लोग अवश्य मुझे लेकर चूजी हो गए है।

मैं तो फिल्मों में हमेशा ही काम करने के लिए उत्सुक रहता हूं लेकिन मुझे काम का ऑफर नहीं आता। श्पोस्टर ब्वॉयज़ के लिए मैंने बहुत ही कड़ी मेहनत की है। जब लोग यह फिल्म देखेंगे तो मेरे काम की अवश्य सराहना करेंगे।

LEAVE A REPLY