Rape

नई दिल्ली। कहते हैं प्यार का भूत जब चढ़ता है तो फिर अच्छे-अच्छों के दिमाग काम करना बंद कर देते हैं। वो फिर यह नहीं सोचते क्या गलत है और क्या सही है। उन्हें तो बस अपने ख्यालों की उसी दुनियां में जीने की तमन्ना होती है जहां उन्हें कोई परेशान न करे। मगर जब इसमें किसी की दखलंदाजी होती है तो वह अपराध को जन्म देती है और अपराध भी ऐसा जो समाज में बहुत ही भयानक कहलाता है। ऐसे एक प्यार में पागल प्रेमी ने ऐसी घटना को अंजाम दे दिया जो किसी के सोच से भी परे है। और जो व्यक्ति ऐसी घटना को अंजाम देसकता है वो किसी भी सूरत में प्यार की परिभाषा को जानने वाला नहीं हो सकता है। नई दिल्ली में एक शख्स ने अवैध संबंधों के बीच बाधा बन रही एक चार साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। मृतक बच्ची आरोपी की प्रेमिका की बेटी थी। जिसे पहले उसने अगवा किया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके की है। जहां सोनू नामक एक युवक का शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग था।

वह उस महिला को भगा कर ले जाना चाहता था। लेकिन महिला की 4 वर्षीय बेटी उसके रास्ते में बाधा बन रही थी। जिसके चलते उसने बच्ची को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। बीते दिन आरोपी सोनू की प्रेमिका कहीं काम से गई थी। उसकी बेटी वहीं खेल रही थी। तभी आरोपी सोनू वहां पहुंचा और टॉफी दिलाने के बहाने 4 साल की उस मासूम को अपने साथ ले गया। इसके बाद एक सुनसान कमरे में ले जाकर उसने बच्ची का गला घोंट दिया।

जब बच्ची की मां शाम को जब घर पहुंची तो बच्ची घर में नजर नहीं आई। उसने आसपास के घरों में बेटी की तलाश शुरू की, मगर बच्ची कहीं नहीं मिली। खुद आरोपी सोनू भी महिला के साथ बच्ची को ढूंढ़ने की कोशिश करता रहा। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी बच्ची को तलाशने लगी। तभी पास की एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने वहां एक कमरे में बच्ची की लाश देखी। फौरन पुलिस को खबर की गई। बच्ची की पहचान होने के बाद पुलिस ने बच्ची के पास पड़ोस में रहने वालों से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि सोनू नामक शख्स का इस घर में काफी आना जाना था। लिहाजा पुलिस ने सोनू से कड़ी पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। सोनू ने पुलिस को बताया कि उसी ने बच्ची का कत्ल किया है. दरअसल, सोनू और बच्ची के मां के बीच अवैध संबंध थे। सोनू अपनी प्रेमिका को भगा ले जाना चाहता था। मगर महिला की 4 वर्षीय बेटी उनके बीच बाधा बन रही थी। लिहाजा उसने महबूबा की बेटी का कत्ल कर दिया। पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्ची को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY