नई दिल्ली। सदी के सबसे मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि धरती पर मानव जाति की उम्र अब 1000 साल से भी कम बची है। स्टीफन हॉकिंग ने सपष्ट कहा है कि या तो मानव को दूसरी धरती खोजनी होगी या फिर ये मानव जाति का अंत होगा। ऑक्सफोडज़् यूनियन डिबेटिंग सोसाइटी में एक स्पीच के दौरान हॉकिंग ने दुनिया भर के देशों के लिए चेतावनी जारी की है। 74 साल के स्टीफन ने कहा कि वैसे तो इंसान यूनिवसज़् के सबसे छोटे हिस्सों में से एक है लेकिन फिर भी उसने इसके बारे में अपनी एक समझ विकसित कर ली है। उन्होंने ये भी साफ कहा है कि अब इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि हम और 1000 साल इस धरती पर गुजार पाएंगे। इसलिए हमें इस बात की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए कि धरती जैसा ही कोई दूसरा ग्रह हमारी पहुंच में हो। स्टीफन का कहना है कि अगली सदी में धरती पर लोगों को क्लाइमेट चेंज और न्यूक्लियर टेररिज्म से निपटना होगा। हॉकिंग ने अपनी स्पीच में यूनिवर्स, आइंस्टीन की थ्योरी, मिथ्स और ईश्वर की भी बात की। हॉकिंग ने कहा, रिसर्च और थ्योरिटिकल फिजिक्स के लिहाज से अच्छा वक्त आने वाला है। पिछले 50 सालों में यूनिवर्स को लेकर हमारी सोच में काफी बदलाव आए हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि इसमें कुछ कॉन्ट्रिब्यूशन मेरा भी है। अगर मानव सभ्यता को बने रहना है तो उसे धरती छोडऩी होगी। ये भी हो सकता है कि धरती को खत्म होने में हजार या दस हजार साल लग जाएं लेकिन इसके पहले हमें स्पेस के किसी दूसरे ग्रह पर शिफ्ट हो जाना चाहिए। इससे धरती खत्म होने के बाद भी मानव सभ्यता के खत्म होने का खतरा नहीं रहेगा। बता दें कि 2009 में नासा ने स्पेस में धरती जैसे ग्रहों की खोज के लिए अभियान चलाया था। इसके मुताबिक, स्पेस में 4600 ऐसे ग्रह हैं, जहां इंसान के रहने पर विचार किया जा सकता है। नासा के मुताबिक, 2300 ग्रहों पर जाकर रहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY