The mischief of the broken gurmeet, millions of crores of rupees four lakhs, followers of dera

चंडीगढ़ । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का भ्रमजाल लगातार टूट रहा है और उसके झूठे दावे से पर्दा हट रहा है। वह डेेेरे के अनुयायियों की संख्या पर भी भ्रम फैलाता रहा। खुफिय जांच में गुरमीत राम रहीम का देश-विदेश में पांच करोड़ अनुयायियों का दावा पूरी तरह फर्जी निकला है। सरकार ने जांच कराई तो हरियाणा में डेरे के अनुयायियों का आंकड़ा साढ़े चार लाख से नीचे सिमट कर रह गया। कुछ इसी तरह की हालत पंजाब में है। डेरे की यह तस्वीर खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट से निकल कर आई है। पता चला है कि कुल मिलाकर डेरा सच्‍चा सौदा के 10 से 15 लाख अनुयायी हैं।

हरियाणा में डेरा समर्थकों की तादाद करोड़ों में न होकर चंद लाखों में है। हकीकत में डेरा समर्थकों की भारी संख्या का सिर्फ भ्रमजाल ही तैयार किया गया। प्रदेश में डेरे के कुल 114 नाम चर्चा घर हैं जिनमें अनुयायियों की संख्या करीब साढ़े चार लाख है। इसमें से भी गुरमीत के जेल जाने के बाद बड़ी संख्या में समर्थकों ने डेरे से मुंह मोड़ लिया।

अगर पूरे हरियाणा की बात करें तो पंजाब से लगते इलाकों में डेरे का प्रभाव ज्यादा रहा। सिरसा में जहां डेरे के करीब 80 हजार अनुयायी थे, वहीं अंबाला, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, जींद और पानीपत में डेरा समर्थकों का आंकड़ा 40 से 55 हजार के बीच है। इसके बाद नंबर आता है यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और हिसार का जहां 25 से 30 हजार तक निकले। रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पंचकूला, भिवानी, दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल और नारनौल में दो हजार से 3500 तक डेरा समर्थक हैं। मुस्लिम बाहुल्य इलाके मेवात में केवल सौ अनुयायी डेरा के नाम चर्चा घर में रजिस्टर्ड हैं। भ्रम जाल में फंस डेरे में हाजिरी देते रहे नेता

देश-विदेश में करीब पांच करोड़ अनुयायियों के डेरा प्रमुख के दावे के कारण ही नेता डेरे में नतमस्तक होते रहे। असलियत में डेरे के 15 से 20 लाख ही अनुयायी थे, जिनका भ्रम अब राम रहीम को हुई सजा के बाद टूट गया है। इसी तरह सीबीआइ अदालत के फैसले से पूर्व पंचकूला में भी लाखों लोग जमा नहीं हुए। डेरे की तरफ से सिर्फ दुष्प्रचार किया गया कि लाखों लोग यहां पहुंचे। कुछ लोगों को दिहाड़ी पर तो कुछ को सत्संग होने की बात कहकर लाया गया। वहीं कुछ को फिल्म की शूटिंग दिखाने का हवाला देकर पंचकूला तक लाया गया और फिर इन्हें दो-तीन दिन तक शहर में रोके रखा।

LEAVE A REPLY