Lovers

नई दिल्ली। प्रेमी जोड़े ने प्रेमिका के पति को फंसाने की योजना बनाई, लेकिन इस योजना में खुद प्रेमी ही फंस गया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। नशा तस्करी में फंसाने का था प्लान जानकारी के अनुसार मामला मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अचरा का है। जहां के निवासी, अंकित कुमार का प्रेम संबंध कुटरा निवासी महिला से है। इस प्रेमी जोड़े ने प्रेमिका के पति को जेल भेजने की साजिश रची।

योजना के अनुसार उन्होंने नशा तस्कर से 300 ग्राम स्मैक खरीदी और घर में रख कर उसके पति को फसांना चाहा। उधर प्रेमिका ने पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन जब तक प्रेमी स्मैक को घर में रख कर निकल पाता तब तक पुलिस आ गई और प्रेमी को ही पकड़ लिया। हत्या के षडयंत्र में रह चुके थे नाकाम, पुलिस की पूछताछ के दौरान अंकित ने बताया कि उसने और उसकी प्रेमिका ने मिलकर उसके पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था। योजना थी कि उसे फांसी पर लटकाकर या जहर देकर मार दिया जाए। इसके बाद वह शादी कर लेंगे, लेकिन इसकी भनक उसके पति को लग गई। जेल भिजवाना था पति को चला गया प्रेमी, उसने घर में सावधानी बरतना शुरू कर दिया था। प्रेमिका के पति ने महिला की पहरेदारी के लिए परिवार के कुछ लोगों को भी लगा रखा था। जिससे उसका प्रेमी से मिलना जुलना बंद हो गया था। काफी दिन से मुलाकात न होने के कारण उसे जेल भिजवाने की योजना बनाई थी। क्या कहना है पुलिस का, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक को सही समय पर गिरफ्तार कर लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना होने की संभावना थी। महिला से भी पूछताछ की जा रही है। युवक को स्मैक बेचने वाले तस्करों की तलाश की जा रही है। एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है।

LEAVE A REPLY