seebeeaee kort ka phaisala:

नई दिल्ली। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रहे रणजीत सिंह की हत्या कराने के मामले में मंगलवार को भी सुनवाई हुई। इसमें राेहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। आज सीबीआई के वकील ने बहस पूरी की। मामले में बचाव पक्ष के वकील एस के गर्ग नरवाना ने यह जानकारी दी। आज की सुनवाई के दौरान डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या मामले में सीबीआई द्वारा पहले के गवाहों के बयान पढ़े गए और इस पर बहस हुई। आज की सुनवाई में सीबीआइ की बहस पूरी हो गई। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी।

बुधवार को बचाव पक्ष द्वारा बहस शुरू की जाएगी। इस दौरान, पहले के गवाहों के बयानों पर बहस होगी। रणजीत सिंह हत्या मामले के बाकि सभी पांच आरोपी कृष्ण लाल, अवतार सिंह, जसबीर, सबदिल और इंद्रसेन भी सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए। बता दें कि गुरमीत राम रहीम ने रणजीत सिंह की दो साध्वी बहनों के साथ दुष्‍कर्म किया था। आरोप है कि इस मामले को उठाने पर राम रहीम ने रणजीत सिंह की हत्‍या करा दी। रणजीत सिंह को गुरमीत राम रहीम के विश्‍वासपात्राें में माना जाता है।

 

LEAVE A REPLY