Excerpt from Honeypreet Ex-husband: Ram Rahim was organizing Big Boss in Dera

चंडीगढ़ । डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत के पूर्व पति विश्‍वास गुप्‍ता ने यहां प्रेस कांफ्रेंस कर कई खुलासे किए हैं। विश्‍वास ने कहा कि गुरमीत राम रहीम ने हनीप्रीत को गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। दोनों के बीच शर्मनाक रिश्‍ता है। हनीप्रीत किसी भी रूप में गुरमीत राम रहीम की बेटी नहीं है। विश्‍वास गुप्‍ता यहां प्रेस क्‍लब में चार बजे मीडिया से रूबरू हुए। उन्‍हाेंने गुरमीत राम रहीेम पर जमकर हमले किए। विश्‍वास ने कहा कि डेरा प्रमुख और हनीप्रीत के बीच अवैध रिश्‍ते थे। विश्‍वास गुप्‍ता पहले भी हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम के रिश्‍ते पर सवाल उठाते रहे हैं।

विश्‍वास ने आरोप लगाया था कि उन्‍होंने गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत को आपत्तिजनक हालत में देखा था। इसके बाद विश्‍वास ने हनीप्रीत से तलाक ले लिया था। इन आरोपों को विश्‍वास ने आज भी दोहराया। विश्‍वास ने कहा कि हनीप्रीत को गुरमीत राम रहीम के सारे महत्‍वपूर्ण राज पता हैं। विश्‍वास गुप्‍ता ने डेरा सच्‍चा सौदा और गुरमीत राम रहीेम के कई राज उजागर किए। विश्‍वास ने कहा कि गुरमीत राम रहीम अपने साथ हथियारों से भरा एक बड़ा बॉक्‍स रखता था। राम रहीम जिस कार में सफर करता था उसके आदमी हथियारों का बॉक्‍स उसमें लेकर चलते थे। राम रहीम की डेरे और उससे जुड़े लोगाें में पूरी दहशत होती थी।

विश्‍वास गुप्‍ता ने डेरे में चलने वाले शर्मनाक खेलों को भी उजागर किया। उन्‍होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम डेरे में ‘बिग बॉस’ का आयाेजन करता था। वह भी इसमें शामिल हुआ था। विश्‍वास ने कहा, राम रहीम ने डेरे में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस जैसे गेम का आयोजन किया। इसमें हनीप्रीत और मेरे सहित छह जोड़े शामिल किए गए। वहां गुरमीत राम रहीम के असली चेहरा सामने आ गया था। वह इस शो के नियम जब चाहे बदलता था। वहां हमने 28 दिन गुजारे। इसे दौरान वह जब चाहता था हनीप्रीत को बाहर बुला लेता था और कुछ घंटे बाद उसे अंदर भेज देता था।

LEAVE A REPLY