Congress

अमृतसर। गुरदासपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, अरुणा चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। बता दें, गुरदासपुर संसदीय सीट विनोद खन्ना के निधन से खाली हुई थी। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान 11 अक्टूबर को होगा। बेरोजगारी व किसानी का मुद्दा उठाकर पंजाब में सत्तासीन हुई कांग्रेस की छह माह की कारगुजारी पर विपक्ष बेशक सवाल उठा रहा है लेकिन गुरदासपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ एक बार इन्हीं मुद्दों के साथ चुनावी दंगल में उतरेंगे। इसका एलान नामांकन पत्र भरने से एक दिन पूर्व गुरुनगरी पहुंचे खुद सुनील जाखड़ ने किया।

उन्होंने दावा किया  कि गुरदासपुर उपचुनाव में मोदी की हवा नहीं चलेगी। पंजाब व देश की जनता मोदी सरकार की नीति को भली भांति समझ चुकी है। जीएसटी लागू करके केंद्र सरकार ने जहां व्यापार व उद्योग की कमर तोड़ डाली, वहीं पेट्रोल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि कर आम जनता की जेब काटी है। नोटबंदी के बाद देश में पैदा हुए हालात भी केंद्र सरकार का वास्तविक चेहरा दिखा गए हैं। जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर उपचुनाव का परिणाम 2019 के लोकसभा चुनाव की नींव रखेगा। कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और फिर केंद्र में भी हमारी ही सरकार बनेगी। जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब किसानों की कर्ज माफी की बात कही थी तो विपक्ष ने मजाक उड़ाया था। अब विपक्ष की बोलती क्यों बंद हो गई। कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वह पूरे किए जा रहे हैं। मेरा मकसद युवाओं को रोजगार दिलाना और किसानों को उनके अधिकार दिलवाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर काम करूंगा।

 

LEAVE A REPLY