CCTV Camera

नई दिल्ली। जालंधर शहर केे करोलबाग क्षेत्र में एक व्‍यक्ति ने मां और एक अपराधी के साथ मिलकर पत्‍नी की हत्‍या की साजिश रची। उसने मामले को आत्‍महत्‍या का रूप देने की पूरी तैयारी कर ली। घर में लगे सीसीटीवी काे बंद के लिए एलइडी को आॅफ कर दिया। लेकिन, सीसीटीवी के कैमरे चालू रहे और पूरे वारदात की रिकार्डिंग हो गई। इससे आरोपियों की पोल खुल गई और वे पकड़े गए। सास ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर समझा की वह मर गई लेकिन वह बच गई। ममता की हत्‍या की सास ऊषा व उसके पति की पूरी साजिश बेकार हो गई। हत्या के लिए उन्‍होंने एक बदमाश कश्मीर सिंह सोढी की भी मदद ली थी। प्रदीप ने मां ऊषा के साथ साजिश रची थी कि वह घर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर कुत्ते व बच्चों को लेकर घर से बाहर चला जाएगा। इसी बीच वे दोनों घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दे देंगे और कोई सुबूत भी नहीं मिलेगा।

इसके बाद प्रदीप ने एलसीडी बंद कर सोचा कि कैमरे भी बंद हो गए होंगे। इसके बाद वह घर से निकल गया। रास्ते में मिली मां को बदमाश कश्‍मीर सिंह सोढ़ी के साथ घर भेजा। घर पहुंच कर ऊषा ने ममता पर चाकू से ताबड़तोड़ छह से अधिक वार कर दिया और समझा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद ऊषा और कश्‍मीर घर से चले गए। ममता की सांसें चल रही थीं। कैमरा खुला रहने से हत्या के खेल का पूरा राज भी खुल गया। वारदात के वक्त कश्मीर सिंह का पर्स भी घर में ही गिर गया था। इसमें उसका आधार कार्ड व लाइसेंस था। इसी कारण तीनों पुलिस के शिकंजे में आ फंसे। रामा मंडी पुलिस की जांच में सामने आया कि शादी के बाद से ही ममता की पति प्रदीप से बनती नहीं थी। वहीं दूसरी ओर जब ऊषा ने प्लाट बेचने की तैयारी कर ली तो रिश्ते और भी बिगड़ गए।

ममता कई बार धमकियां भी दे चुकी थी कि वह आत्महत्या कर लेगी और पूरे परिवार को जिम्मेदार बताकर फंसा जाएगी। इससे प्रदीप भी परेशान था। प्रॉपर्टी बेचने के लिए ऊषा ने किसी तरह प्रदीप को तो मना लिया लेकिन ममता लगातार इसका विरोध करती रही। इसी कारण ऊषा अलग रहने लगी। इसके बाद ममता को अपने रास्ते से हटाने के लिए प्रदीप और ऊषा ने उसकी हत्या की साजिश रची। उधर, अस्‍पताल में भर्ती ममता को अस्पताल में होश आ गया है। हालांकि अभी वह वेंटिलेटर पर नाजुक हालत में है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्‍तेमाल की गई इंडिगो कार, कश्मीर का पर्स, वारदात का चाकू, मोबाइल, चुन्नी बरामद की है। साथ ही डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच को भेजा है।

LEAVE A REPLY