Padmavati
padmavat-will-not-be-displayed-in-the-state-vasundhara-raje

जयपुरः बाॅलीवुड के निदेशक संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती का विरोध थम नहीं रहा है। शनिवार को पोस्टर रिलीज होने के साथ ही राजमंदिर सिनेमाघर के सामने राजपुत करणी सेना ने इस फिल्म का जबरदस्त विरोध करते हुए, फिल्म के पोस्टर जलाये गये। साथ ही करणी सेना ने संजय लीला भंसाली का जबरदस्त विरोध करते हुए नारेबाजी की। राजपूत करणी सेना रानी पद्मावती के इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत करने पर लगातार विरोध किया जा रहा है। राजपूत समाज ने इस फिल्म को राजपूत समाज की भावनाओं का खिलवाड़ बताया है। इसी कारण से समाज द्वारा लगातार इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है।

गौरतलब है कि शूटिंग से लेकर पोस्टर रिलीज होने तक फिल्म पद्मावती को काफी विरोध का सामना करना पड़ा है । फिल्म पद्मावती कि जयपुर के जयगढ़ किले में शूटिंग के दौरान करणी सेना ने सेट तोड़ दिया था और निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की पिटाई भी कर डाली थी ।

राजपूत करणी सेना का मानना है कि भंसाली ने जानबूझकर प्रदेश के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते हुए फिल्म पद्मावती में संजय लीला भंसाली ने पद्मिनी के इसी आन, मान और बलिदान का अपमान किया है। पद्मिनी के जौहर को नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, जिसका गलत चित्रण किसी प्रकार से भी स्वीकार नहीं किया जायेगा।

LEAVE A REPLY