जयपुर। एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां विवाह के 8 वर्ष बाद पति ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर छोड़ दिया। पत्नी ने जोधपुर शहर के मथानिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार जोधपुर अफसाना का विवाह दिसम्बर,2008 में आमीन के साथ हुआ था। विवाह के बाद उसके दो बच्चे हुए। इसके बाद आमिन ने अफसाना को दहेज के लिए प्रताड़ति करना शुरू कर दिया, दो साल पूर्व उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह अपने माता-पिता के घर में रह रही है। पांच दिन पूर्व 18 सितम्बर को आमिन ने अफसाना को मोबाइल पर फोन कर तीन बार तलाक बोल दिया। आमिन ने कहा तुम मुझे पसंद नहीं हो मै दूसरा विवाह कर रहा हूं। इसके बाद 20 सितम्बर को आमिन ने दूसरा विवाह कर लिया। आमिन के दूसरे विवाह की जानकरी मिलते ही आफसाना मथानिया पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह में जोधपुर में इस तरह के चार मामले सामने आ चुके है।