नई दिल्ली। नोटबंदी के विरोध की वजह से संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की कार्यवाही शुरू होने पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में पीएम मोदी ने नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कहने की बात कही है। वहीं नोटबंदी को लेकर संसद में लगातार हंगामा जारी है। मंगलवार को भी विपक्ष ने संसद में हंगामा जारी रखा जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के चलते 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वैंकेया नायडू ने बताया कि भाजपा संसदीय दल ने काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ महान अभियान के लिए प्रधानमंत्री को बधाई देने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है। शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है, तब से नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के चलते कोई काम नहीं हो पाया है। आज भी तमाम विपक्षी पार्टियों की संसद परिसर में इस मुद्दे पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करने की योजना है। सोमवार को भी दोनो सदनों की कार्यवाही नहीं चल पाई, लोकसभा में विपक्ष वोटिंग वाले प्रावधान के तहत बहस पर अड़ा रहा, वहीं राज्यसभा में ये मांग की जा रही थी कि प्रधानमंत्री स्वयं आकर इस मामले पर सरकार की ओर से जवाब दें। नोटबंदी के विरोध में आम आदमी पार्टी आज मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में संसद को घेरने की तैयारी में है। आप ने आरोप लगाया है कि सरकार ने यह कदम काले धन को निकालने के लिए नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया है। आज पार्टी जंतर मंतर से संसद तक मार्च निकालेगी।

LEAVE A REPLY