गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा प्रत्याशी के जिए परेशानी पैदा कर दी। उन्होंने यहां मंगलवार को आयोजित रैली में नौ हजार नौकरियां देने का वादा कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर दिया। उन्होंने कह दिया कि भाजपा उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया अपनी कंपनी में इन लोगों को नौकरी देंगे। चुनाव अधिकारी और डीसी ने इस मामले को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की बात कही है।
सुखबीर ने कहा कि कैप्टन सरकार ने हर घर में नौकरी देने का लिखित वादा किया था, जिसे अब भुला दिया है। भाजपा उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया मुंबई में सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं। इसमें 65 हजार लोग नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सलारिया जीतते हैं, तो लोकसभा हलका गुरदासपुर के अधीन आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक हजार युवाओं को नौकरी देंगे। इस घोषणा पर सलारिया ने भी मौके पर ही हामी भर दी। सुखबीर से जब इस बारे में पूछा गया तो वे यह कह कर टाल गए कि यह तो प्राइवेट कंपनी है।
दूसरी अोर, गुरदासपुर जिला चुनाव अधिकारी एवं डीसी गुरलवलीन सिंह सिद्धू ने कहा, ‘ऐसी घोषणा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती है। हम सरकारी तौर पर करवाई गई भाषण की रिकॉर्डिंग देखेंगे, ताकि पता चल सके कि उन्होंने वास्तव में क्या कहा है। यदि ऐसा पाया गया, तो हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।