बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की जनता को तोहफा देने आ रहे हैं। तीन अक्टूबर को एम्स के शिलान्यास के बाद बिलासपुर में प्रधानमंत्री की रैली इस तरह की होगी, जो आज तक न हुई हो। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को बिलासपुर में रैली की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं, ताकि इसे यादगार बनाया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बिलासपुर के लिए मिली एम्स की सौगात प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए हिमाचल भाजपा के उन सभी नेताओं का दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने एकजुट होकर इस संस्थान को यहां लाने के लिए अपनी सहमति दी। खासकर उन्होंने प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार,अनुराग ठाकुर,रामस्वरूप, वीरेंद्र कश्यप का धन्यवाद किया।
बकौल नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से 60 लाख की आबादी वाले प्रदेश को एम्स जैसी सौगात मिली अन्यथा इतनी आबादी में एम्स नहीं मिल पाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे रैली के लिए दिन रात जुट जाएं ताकि जायदा से जायदा भीड़ एकत्रित कर इस रैली को ऐतिहासिक रैली बनाया जा सके। आने वाला समय भाजपा का है हम मिशन 50 प्लस का लक्ष्य पूरा करेंगे। इस अवसर पर नयना देवी के विध्यक रणधीर शर्मा,झंडूता के विधायक रिखी राम कौंडल, भाजपा प्रदेश सचिव त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष ठाकुर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।