Approval of Prime Minister Farmer's Property Scheme of Rs 6,000 crore
Approval of Prime Minister Farmer's Property Scheme of Rs 6,000 crore

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों पर लगाए प्रतिबंध पर भले ही विपक्ष ने केन्द्र सरकार को घेर रखा हो, लेकिन जनता पीएम मोदी के इस फैसले पर समर्थन में है। नोटबंदी पर सी-वोटर की ओर से किए गए सर्वे में यह तथ्य सामने आए हैं। सर्वे में दावा किया है कि अस्सी फीसदी लोग केन्द्र सरकार के नोटबंदी फैसले से खुश है। वे घंटों लाइन में लगकर भी नोटबंदी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। सी-वोटर ने वेतनभोगी और हर आयुवर्ग के लोगों से नोटबंदी को लेकर राय मांगी थी। सर्वे में ग्रामीण, शहरी और अद्र्ध शहरी क्षेत्रों की करीब दो सौ लोकसभा सीटों पर यह सर्वे किया गया है। अस्सी फीसदी से अधिक लोगों ने माना कि अभी भले ही परेशानी हो रही है, लेकिन देश और समाज की बेहतरी और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लिए सरकार का यह कदम बेहतरीन है। इसके लिए थोड़ी बहुत तकलीफ झेल सकते हैं। जनता का मानना है कि नोटबंदी से थोड़ी परेशानी तो है लेकिन काले धन पर लगाम लगाने के लिए यह बहुत सही फैसला है।

LEAVE A REPLY