beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने नोटबंदी के कारण उपजी समस्याओं के निदान के लिए 14 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है। भाजपा सरकार ने नोटबंदी का कदम उठाने से पूर्व जनता के सामने उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया। खाने-पीने के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। किसानों को बीज और यूरिया नहीं मिल पा रहा है पुराने नोट नहीं चलने के कारण। निजी अस्पतालों में भी पुराने नोट नहीं चल रहे हैं। हर तरह जनता परेशाना है। ना ही बैंकों में नए नोट आ पा रहे हैं। पायलट ने कहा कि सरकार के इस कदम ने हर वर्ग के लिए कठिनाइयां पैदा की है। जनता की समस्याओं को उजागर करने व सरकार पर निदान के लिए दबाव बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में गुरुवार को जन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी ली।

LEAVE A REPLY