कुमार अभिषेक
जयपुर। आजकल हर परिवार में कोई न कोई कारण आपसी विवाद का कारण बना रहता है। पति चिड़चिड़ा रहता है तो पत्नी के चेहरे से खुशी गायब रहती है । बच्चे अलग तनाव में रहते हैं। ऐसे में क्या उपाय किया जाए कि घर में खुशहाली रहे।
परिवार में मनमुटाव आपस में दरार नहीं रहे इसमें वास्तु शास्त्र का एक आसान उपाय आपकी मदद कर सकता है। परिवार के सभी सदस्यों का मुस्कुराता हुआ संयुक्त फोटो घर में लगाना चाहिए। फोटो में सभी के चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए। यह फोटो घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा वाले कोने में लगाया जाए तो ज्यादा प्रभावकारी सिद्ध होता है।