नई दिल्ली। श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी और खुशी इन दिनाें अपने स्टाइल और ग्लैमर लुक से कहर ढाह रही हैं, वहीं श्रीदेवी भी इस मामले में पीछे नहीं है। वह भी अपने स्टाइल से दाेनाें बेटियाें काे पूरी टक्कर दे रही हैं। श्रीदेवी वैसे ही इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें खुद पर ज्यादा वर्क करने की जरूरत नहीं पड़ती। ब्रांड और फैशन के मामले में उनका काेई जवाब नहीं है।
हाल ही में श्रीदेवी काे माना शेट्टी की चैरिटी एक्जीबिशन में देखा गया, जहां उन्हाेंने अपने स्टाइल से ज्यादा अपने बैग से सबकाे चाैंका दिया। दरअसल, श्रीदेवी ने जाे बैग कैरी किया था, वह बेहद कीमती था। इस पर्स की कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। जाेकि दुनिया में सबसे महंगी लैदर में से एक है। इसलिए अगर अाप भी एेसे कीमती बैग कैरी करने का शाैक रखती हैं ताे इसे खरीदकर अपने बॉर्डराेब की शाेभा बढ़ा सकती हैं।