नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर गुरुवार को भी विपक्ष ने राज्यसभा में हंगामा किया। राज्यसभा में बहस के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंच के बाद भी नहीं पहुंचे तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि पीएम पूरे समय चर्चा में बैठे रहें। इससे पहले राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री खुद नहीं आ रहे। वह इस पर स्टेटमेंट नहीं दे रहे हैं। बिना तैयारी के नोटबंदी लागू करने से आम आदमी परेशान है। उन्हें इस पर बयान देना चाहिए। वह सिर्फ बीजेपी के ही नहीं, हमारे भी पीएम हैं। हम प्रधानमंत्री को कब सुनेंगे। राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी से जीडीपी में 2 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। नोटबंदी के अमल में काफ ी अव्यवस्था दिख रही है। बदइंतजामी से लोग परेशानी में है। पीएम मोदी को इस योजना को रचनात्मक तरीके से लाना चाहिए था। पीएम ने लोगों से 50 दिन मांगे हैं, जो लोगों पर भारी पड़ेंगे। आरबीआई और पीएमओ इसे लागू करने में पूरी तरह फेल रहे। आपने ऐसा किस देश में सुना है कि पैसा जमा कराने के बाद निकालने की इजाजत नहीं होती।
सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह फैसला यूपी चुनावों को ध्यान में रखकर लिया गया। आपके पास जितनी करेंसी उसका 10 प्रतिशत ही दे पाए। वित्तमंत्री को भी भरोसे में न लेना कितना सही है। यही नहीं काली स्याही लगाने का निर्णय भी पूरी तरह गलत है। नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी के भावुक होने को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि भावुक प्रधानमंत्री हमारे देश की रक्षा कैसे करेंगे। अगर हमारे प्रधानमंत्री को जान का खतरा हो सकता है तो पाकिस्तान से हमारे देश की रक्षा कौन करेगा। अरुण जेटली ने कहा कि अब साफ हो गया है कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि सदन में अगर 9 घंटे बहस चले तो पीएम भी सदन में 9 घंटे बैठे रहें। इसके बावजूद हंगामा जारी रहा, जिसकी वजह से कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। उधर, नोटबंदी को लेकर लोकसभा में भी हंगामा हुआ। संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्षी समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर कागज के टुकड़े फेंक दिए। इससे गुस्साई लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी और माना जा रहा है कि यादव के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहा हैए लेकिन सरकार कहती रही है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इस मुद्दे पर बहस का जवाब देंगे।

LEAVE A REPLY