Man's son's birthday celebrated in a young man's office

गुड़गांव । गांव बसई स्थित बर्फ फैक्ट्री के ऑफिस में दोस्त के बेटे का बर्थडे मना रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शनिवार शाम हुई। मृतक के चचेरे भाई ने गांव के ही एक अन्य युवक पर हत्या का शक जताया है। आरोप है कि उसने युवक को एक हफ्ते पहले अपना मछलीपालन का काम छोड़ने के लिए धमकी दी गई थी। पुलिस ने पांच युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक बसई गांव के रहने वाले उज्ज्वल कटारिया की गांव की ही गौशाला के सामने बर्फ फैक्ट्री है। फैक्ट्री बगल में ही उनका ऑफिस है। शनिवार शाम करीब 6 बजे उज्जवल के चचेरे भाई लोकेश (22) और उनके दोस्त धर्मपाल, सनी, अक्षय, अमित और पंकज ऑफिस में सनी के बेटे का बर्थडे मना रहे थे। सभी शराब पी रहे थे। उज्जवल और पंकज करीब 7 बजे यहां से चले गए। करीब 10 बजे उज्जवल ने पंकज को ऑफिस लॉक करने भेजा।

LEAVE A REPLY