जयपुर। देश में पांच सौ और एक हजार रुपए की नोटबंदी के कारण आम जन को झेलने पड़ रही परेशानियों के खिलाफ गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जयपुर समेत सभी जिला मुख्यालयों पर जन आक्रोश मार्च निकाला और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अजमेर और जयपुर में जन आक्रोश मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लोगों को आर्थिक तंगी के दौर में लाकर खड़ा कर दिया है। नोटबंदी के कारण लोग परेशान है परंतु सरकार लोगों की परेशानी समझने के लिये तैयार नहीं हो रही है। महंगाई बढ़ रही है तथा ऐसी स्थिति में यदि सबसे अधिक परेशानी हो रही है तो गरीब लोगों को। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार प्रदेश की जनता के हालातों को लेकर बेपरवाह है। पायलट ने किसानों का पक्ष लिया और कहा कि किसान अपनी उपज बेचने के लिये कृषि उपज मंडी आ रहे है परंतु खरीददार नहीं होने से किसानों को वापस लौटना पड़ रहा है। उनका मानना है कि अगर सरकार को इतना बड़ा फैसला लेना ही था तो उसके लिए उतनी ही बड़ी तैयारी भी करनी चाहिए थी। ताकि जनता को आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ता। कालेधन के खिलाफ सरकार की इस मुहिम में जनता के सामने उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया, जिसके कारण समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पायलट ने कहा कि अब कल से हालात और भी खराब हो जाएंगे। जब पेट्रोल पम्प, सरकारी दुकानों व संस्थानों पर पुराने नोट लेना बंद होगा। ऐसे में कांग्रेस मांग करती हैं कि आमजन को भूखा मरने की नौबत न आए। सरकार को इस अवधि को और बढाना चाहिए। पायलट ने माँग की है कि सरकार ने जो किसानों को सरकारी केन्द्रों से बीजों की खरीद की स्वीकृति दी है जो अपर्याप्त है क्योंकि उक्त केन्द्रों पर बीज अनुपलब्ध होने की स्थिति में किसानों के लिए पुन समस्याएं खड़ी हो जाएगी और रबी की फसल की बुवाई बुरी तरह प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार निजी चिकित्सालयों में पुराने नोट स्वीकार करने पर प्रतिबंध के कारण आमजन को खामियाजा उठाना पड़ा है, वैसी ही परिस्थितियों का सामना किसानों को ना करना पड़े इसलिए सरकार को गैर सरकारी केन्द्रों से भी बीज खरीदने की स्वीकृति देनी चाहिए। जयपुर में प्रदर्शन के दौरान शहर अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व सांसद महेश जोशी, पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, प्रवक्ता अर्चना शर्मा, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल समेत हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मार्च में शामिल हुए। कलक्टी सर्किल पर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

LEAVE A REPLY