जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। आक्रोश का असली रूप बारां झालावाड़ के किसानों में देखने को मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट की किसान न्याय यात्रा को बारां व झालावाड़ में किसानों का भारी समर्थन मिल रहा है। समर्थन के हालात यह है कि जहां से भी पायलट किसान न्याय यात्रा लेकर गुजर रहे हैं वहां पर हजारों की तादाद में किसान एकत्रित हो जाते हैं, अपनी समस्याऐं बतातें हैं और किसान न्याय यात्रा में पायलट के साथ लगातार किसान जुड़ते जा रहे हैं। अधिकतर किसानों ने पायलट से कर्जा माफी, फसलों का सही मूल्य दिलाने, फसलों के लिये खाद्य एवं यूरिया की व्यवस्था करवाने तथा कृशि उपकरणों से जीएसटी को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह निर्वाचन क्षेत्र बारां व झालावाड़ में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से भारी आक्रोश व्याप्त हैं। पायलट की किसान न्याय यात्रा से किसानों में उम्मीद की रोशनी पैदा हुई है। किसानों को पायलट द्वारा कर्ज माफी तक आंदोलन जारी रखने के आहवान पर किसानों में विष्वास पैदा हुआ है। खाचरियावास ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि तुरन्त प्रभाव से राजस्थान के किसानों के कर्जे माफ करे। सचिन पायलट की यात्रा के एक दिन पहले किसानों के कर्जे माफ करने के लिये राज्य सरकार ने कमेटी बनाकर सिर्फ संदेश देने का प्रयास किया है। राज्य सरकार किसानों की यदि हितैशी है तो राज्य सरकार को तुरन्त प्रभाव से किसानों के कर्जे माफ कर देने चाहिये अन्यथा हाडौती के बारां से झालावाड़ शुरू हुई कांग्रेस की किसान यात्रा प्रदेश में भाजपा शासन के अंत का कारण बनेगी।

LEAVE A REPLY