बठिंडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल समझौते के मुद्दे पर पाकिस्तान को टूक शब्दों में चेताया है कि भारत के हक का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा। जो पानी हमारे किसानों को चाहिए, वह पाकिस्तान से बहकर समुद्र में जाता है। वह पानी अब अपने किसानों के लिए लाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे किसानों को सिंधु के पानी पर पूरा अधिकार है, मैं अपने किसानों को उसके पानी का अधिकार दिलाने के लिए कृत संकल्प हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बात बठिंडा में एम्स संस्थान की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अभी तक सर्जिकल स्ट्राइक से उबर नहीं पाया है। फि र भी भारत के खिलाफ लड़कर वह खुद का नुकसान कर रहा है। मोदी ने कहा, पहले सैनिक ताकत होते हुए भी अपनी ताकत नहीं दिखा पाते थे, लेकिन अब नियंत्रण रेखा के पार 250 किमी के क्षेत्र में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने हमारे बहादुर सैनिकों की ताकत देख ली है। पाकिस्तान द्वारा आतंकियों की घुसपैठ व सीजफ ायर उल्लंघन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इन हमलों के बाद सीमा के उस पार हडकंप मचा हुआ है और वे अभी तक संभल नहीं पाए हैं। पाकिस्तानी जनता का नाम लेते हुए मोदी ने कहा, ‘ पेशावर में स्कूली बच्चों के मारे जाने के बाद 125 करोड भारतीयों की आंखें गीली थीं। हर भारतीय ने पाकिस्तानी का दर्द महसूस किया।Ó उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जनता को अपने शासकों से कहना चाहिए कि किसी देश से लडने के बजाय लडाई काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ होनी चाहिए। मोदी ने कहा, भारत के खिलाफ लडकर वे (पाकिस्तान ) खुद का नुकसान कर रहे हैं और मासूमों को मार रहे हैं।Ó मोदी ने कहा, पाकिस्तानी जनता भी गरीबी से छुटकारा चाहती है। राजनीतिक फ ायदे के लिए यह माहौल उनके द्वारा बनाया गया है।

LEAVE A REPLY