Rajasthan Pradesh Congress

– मंगलवार को पीसीसी में होने वाली बैठक में लिया जाएगा प्रस्ताव
जयपुर। राजस्थान की धरा से राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की पहल हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में कांग्रेस कार्यकारिणी, पदाधिकारी और प्रदेश के आला नेता मौजूद रहेंगे।

बैठक में राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा और इस प्रस्ताव को पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत, डॉ.सी.पी.जोशी, मोहन प्रकाश सोमवार को जयपुर पहुंच गए हैं। राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए राजस्थान पहला राज्य होगा, जहां राजस्थान कांग्रेस कमेटी प्रस्ताव लेकर आलाकमान को भेजेगी। फिर दूसरे राज्यों की कांग्रेस कमेटियां भी प्रस्ताव लेकर भेजेगी। बारह अक्टूबर से पहले देश के सभी राज्यों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। देश में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं। पन्द्रह नवम्बर से पहले कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना तय है। इसमें राहुल गांधी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो जाएगी। चर्चा है कि नवम्बर की शुरूआत तक बंगलुरू में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आहूत करके राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया जाएगा। मंगलवार को पीसीसी की बैठक में अजमेर, अलवर संसदीय उपचुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। किसान यात्रा व किसानों की कर्ज माफी भी पार्टी बड़ा फैसला ले सकती है। इसके लिए पार्टी कार्यक्रम भी तय कर सकती है।

LEAVE A REPLY