नई दिल्ली।भाजपा छोड़ अपना फ्रंट बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू और हॉकी खिलाड़ी परगट सिहं ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। सोमवार को दोनों पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ राहुल गांधी को मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। सूत्रों की मानें तो खुद नवजोत सिंह सिद्धू भी जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वे 2017 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव तो नहीं लड़ेंगे, लेकिन अमृतसर से लोकसभा का उप-चुनाव लड़ सकते हैं। उन्हें अमरिंदर सिंह की जगह अमृतसर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़वाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमरिंदर सिंह ने लोकसभा से अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंपा दिया है, जो स्वीकार भी कर लिया गया है।
 सूत्रों के अनुसार अभी यह तय नहीं है कि नवजोत कौर को कहां से टिकट मिलेगी। हालांकि, उन्हें अमृतसर से ही चुनाव लड़ाने की संभावना है। सिद्धू दंपती और परगट सिंह ने कांग्रेस ज्वॉइन करने का फैसला इस शर्त पर किया है कि डॉ. सिद्धू को कांग्रेस की ओर से टिकट दिया जाएगा और जीतने पर उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY