जयपुर। राजस्थान के एक भाजपा नेता की आलीशान कोठी को सील कर दिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस पहरे में एक फायनेंस कंपनी ने कोठी को आज सोमवार सील करने की कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में जनता भी इकट्ठी हो गई। हालांकि कड़े पुलिस इंतजाम के चलते कोई विवाद नहीं हुआ। सील की गई कोठी उदयपुर भाजपा के महामंत्री मोतीलाल डांगी की है। पुलिस के मुताबिक, मोतीलाल डांगी ने केपिटला फर्स्ट फायनेंस कंपनी से लोन ले रखा था। लोन राशि नहीं चुकाई जा रही थी।
इस पर कंपनी ने कोर्ट में डांगी के खिलाफ परिवाद लगाकर बैंक ऋण के एवज में गिरवी रखी कोठी को सील करने और नीलाम करके राशि दिलवाने की गुहार की। कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोठी को सील करने के आदेश दिए। उदयपुर पुलिस को कोठी सील करने के दौरान सुरक्षा देने को कहा। इस आदेश की पालना में फायनेंस कंपनी ने आज कोठी को सील करके अपने कब्जे में ले लिया है। मोतीलाल डांगी पर तीन करोड़ रुपए बकाया चल रहा है। यह राशि नहीं चुकाने पर इस कोठी को कंपनी नीलाम करेगी।