जयपुर। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की महिला नेताओं में जबरदस्त लॉबिंग चल रही है। वर्तमान में शकुंतला रावत महिला कांग्रेस की अध्यक्ष है। कार्यकाल पूरा होने के बाद अब महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए प्रदेश की दस महिला नेता लाइन में है। यह पद पाने के लिए वे पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से लॉबिंग कर रही है, वही महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के भी सम्पर्क में है। इस पद की लाइन में लगी महिला नेताओं का शुक्रवार को नई दिल्ली में साक्षात्कार भी होगा। यह साक्षात्कार राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगी, साथ ही पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल रहेंगे। इसमें सफल महिला नेता ही कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस मीडिया प्रभारी अर्चना शर्मा, पूर्व विधायक मीनाक्षी चन्द्रावत, ममता भूपेश, जाहिदा, पूर्व महापौर ज्योति खण्ड़ेलवाल, बनारसी मेघवाल, रमा बजाज, पूनम गोयल, सुनीता विश्नोई आदि लाइन में है। सभी महिला नेत्री अध्यक्ष बनने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय और राजस्थान के सभी बड़े नेताओं से लॉबिंग में लगी हुई है। खासकर पीसीसी चीफ सचिन पायलट, प्रभारी गुरुदास कामत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सी.पी.जोशी आदि वरिष्ठ नेताओं से अध्यक्ष बनने के लिए लॉबिंग करवा रही है। वरिष्ठ नेता भी अपनी समर्थक नेताओं को यह पद दिलाने के लिए प्रयासरत है। इस वजह से कुछ वरिष्ठ नेता तो दिल्ली में है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस पद के लिए जातिगत समीकरण भी देखे जा रहे हैं। ब्राह्मण वर्ग से अर्चना शर्मा, राजपूत वर्ग से मीनाक्षी चन्द्रावत, वैश्य वर्ग से ज्योति खण्डेलवाल, रमा बजाज और पूनम गोयल, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग से सुनीता विश्नोई, मुस्लिम वर्ग से जाहिदा और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से अध्यक्ष पद दिया गया तो ममता भूपेश, बनारसी मेघवाल का नम्बर आ सकता है। हालांकि इस पद के लिए अर्चना शर्मा, ममता भूपेश, मीनाक्षी चन्द्रावत, ज्योति खण्डेलवाल, सुनीता विश्नोई की तगड़ी दावेदारी जताई जा रही है।