Seventh Pay Commission's gift to employees of Rajasthan on Diwali
जयपुर। राजस्थान के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का तोहफा दीपावली से पहले मिल सकता है। सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों की रिपोर्ट को राजस्थान सरकार ने मंजूर कर लिया है। सीएम वसुंधरा राजे से भी इसकी हरी झण्डी मिल गई है। कभी भी नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। संभावना है कि दिवाली से पहले इसकी घोषणा कर दी जाएगी, जिससे कर्मचारियों में अच्छा मैसेज दिया जा सके। वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद कर्मचारियों के वेतनमान में चौदह से सोलह फीसदी बढ़ोतरी होगी। भत्ते भी बढ़ेंगे। हालांकि एरियर फिलहाल मिलेगा, इस पर संशय है। बजट नहीं होने के कारण एरियर किश्तों में दिया जाएगा, लेकिन यह कभी मिलेगा, यह सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्य सचिव डीसी सामंत की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने हाल ही वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार जल्द ही इसे लागू कर देंगी। क्योंकि कर्मचारी संगठन भी लम्बे समय से इसकी मांग कर रहे हैं और वे आंदोलित भी है।

LEAVE A REPLY