Mayawati
जयपुर। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती राजस्थान में दो संसदीय और एक विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले प्रदेश का दौरा करेंगी। उपचुनाव में बसपा अपने प्रत्याशी उतारेंगी। मायावती एक दिसम्बर को जयपुर में आ रही है।
इस दिन वह जयपुर के रामलीला मैदान में होने वाले बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेगी। इस सम्मेलन में राजस्थान में बसपा के संगठनात्मक ढांचे पर चर्चा होगी, साथ ही उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया जाएगा। प्रदेश में बसपा भाजपा व कांग्रेस को कैसे चुनौती दे, इस बारे में भी रणनीति बनाएगी।

LEAVE A REPLY