Reproduced video in gaanga by raping woman, done viral on social media

नोएडा: नेपाल की एक युवती को कथित रूप से अगवा कर उससे विवाह रचाने के बाद जबरन उसे देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि नेपाल के जूड़ीधार की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि बिहार के मधुबनी जिले के नवीन सिंह ने पांच साल पहले उसे अगवा कर उसके साथ मारपीट कर विवाह कर लिया । महिला का आरोप है नवीन ने उसके साथ बलात्कार किया । दो साल बाद उसे एक बेटा पैदा हुआ।
महिला के हवाले से पुलिस ने बताया कि बाद में लोग उसे मुंबई लेकर गये जहां नवीन के छोटे भाई सन्नी ने उसके साथ मारपीट कर कई बार बलात्कार किया । युवती के अनुसार दो माह पूर्व दोनों भाई उसे नोएडा लेकर आये।
अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जबरन देह व्यापार के धंधे में उतार दिया। एएसपी ने बताया कि एक अक्तूबर को महिला ने चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन किया। चाइल्ड हेल्पलाइन के लोग युवती को अपने साथ ले गये। वह दो माह की गर्भवती है। युवती ने कल मामले की शिकायत थाना सेक्टर-20 में दर्ज करायी है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY