ढाका.भारत ने शानदार फार्म जारी रखते हुए 10वें पुरूष एशिया कप के दूसरे सुपर 4 मुकाबले में मलेशिया को 6-2 से रौंदकर विजयी लय बरकरार रखी। अब भारतीय टीम अपने तीसरे और अंतिम सुपर 4 मैच में कल चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय स्ट्राइकरों ने मलेशियाई डिफेंस को तोड़कर आक्रामक हाकी खेलते हुए छोटे पास लेकर बेहतरीन खेल दिखाया और पांच खूबसूरत मैदानी गोल दागे।
भारत के लिये आकाशदीप सिंह ने 15वें मिनट, एस के उथप्पा ने 24वें मिनट, गुरजंत सिंह ने 33वें मिनट, एस वी सुनील ने 40वें मिनट और सरदार सिंह ने 60वें मिनट में गोल किया जबकि हरमनप्रीत ने 19वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। मलेशिया के गोल रजी रहीम (50वें मिनट) और रमजान रोसली (59वें मिनट) ने दागे।
भारत ने इस जीत से इस वर्ष अजलन शाह कप में 0-1 से और लंदन में हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में मलेशिया के हाथों 2-3 से मिली हार का बदला भी चुकता किया।
साथ ही इस इस जीत से भारत सुपर 4 चरण के शीर्ष पर पहुंच गया है, कोरिया के खिलाफ टीम ने 1-1 से ड्रा खेला था।
इससे पहले कोरिया और पाकिस्तान ने एक अन्य सुपर 4 मैच में 1-1 से ड्रा खेला। भारतीयों को कोरिया के मजबूत डिफेंस को तोड़ने में मुश्किल हो रही थी लेकिन उन्होंने इस मैच में पूरा दबदबा बनाया।