football-Bengaluru FC-AFC Cup Final
football-Bengaluru FC-AFC Cup Final

बेंगलुरू. बेंगलुरू एफसी की टीम लगातार दूसरे साल एएफसी कप फाइनल में पहुंचने में असफल रही लेकिन मुख्य कोच एलबर्ट रोका को भरोसा है कि उनकी टीम सत्र में बेहतर ही होगी और अगले महीने शुरू होने वाली इंडियन सुपर लीग जीत सकती है।

बेंगलुरू की टीम को अंतर क्षेत्रीय फाइनल में ताजिकिस्तान के एफसी इस्तिकलोल से कुल 2-3 के गोल अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। रोका ने इसके बाद कहा, ‘आईएसएल के लिये एक से भी कम महीने का समय बचा है। इसमें हमारे प्रयासों का परीक्षण होगा। हम मेहनत करें तो हम ट्राफी जीत सकते हैं।’ बेंगलुरू को पिछले महीने हिसोर में पहले चरण में 0-1 से हार मिली थी और कल बीती रात टीम ने 2-2 से ड्रा खेला। उन्होंने कहा,‘मैंने जो देखा है कि टीम अब हार नहीं मानती है इसलिये मैं सकारात्मक हूं कि इस टीम के लिये यह बेहतर ही होगा। ’’

LEAVE A REPLY