-सदन में रात्रि को भी जारी रहेगा धरना, ’काला कानून’ भी निरस्त करने की मांग
जयपुर। प्रदेष में किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी और लोकतंत्र के लिए घातक ’काला कानून’ पूरी तरह वापस लेने की मांगों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने आज राजस्थान विधानसभा में सदन के भीतर धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी की अगुवाई में कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी दोपहर से सदन के भीतर धरने पर बैठे हैं तथा यह धरना आज रात्रि को भी जारी रहेगा। नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी के अनुसार राज्य सरकार प्रदेष में किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है और किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे को हाईपावर कमेटी बनाकर टाल दिया गया है। जबकि सरकार को प्रदेष के सभी किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करना चाहिए क्योंकि प्रदेष के किसानों की नोटबंदी के दुष्परिणामों, फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने आदि से कमर टूट गई है। प्रदेष में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है। किसानों को खेती के लिए पर्याप्त बिजली और पानी भी नहीं मिल रहा है। प्रदेष में फसल बीमा योजना भी पूर्णतया असफल हो गई है और बीमा कंपनियां किसानों को लूट रही है।

नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेष में मीडिया और अवाम का गला घोंटने के लिए एक ’काला कानून’ भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए लाने की जिद पर अड़ी थी। चैतरफा विरोध के बाद सरकार ने बैकफुट आकर इस विवादित विधेयक को प्रवर समिति को सौंपने का निर्णय लिया है। लेकिन सरकार को यह ’काला कानून’ पूरी तरह वापस लेना चाहिए क्योंकि इस विवादित कानून की नीयत में ही खोट है। नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी के अनुसार कांग्रेस विधायक इन प्रमुख मांगों को लेकर सदन के भीतर धरने पर बैठे हैं और यह धरना मंगलवार रात्रि को जारी रहेगा। डूडी ने कहा कि कांग्रेस विधायक बुधवार को भी सदन की कार्यवाही प्रातः 11 बजे शुरू होने तक धरने पर बैठे रहेंगे। यदि सरकार ने ये मांगें नहीं मानी तो कांग्रेस विधायक सदन में अपना धरना कल भी जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY